बड़ौदा फीडर के 15 गांवों के किसान बिजली समस्या से परेशान हैं, जिसे लेकर पटपड़ा सहित अन्य गांवों के किसानों ने सब-स्टेशन पर पहुंचकर जेई से पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है क्योंकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। सिंचाई के लिए 10 घंटे का तय शेड्यूल है, लेकिन उन्हें महज 4 घंटे बिजली दी जा रही है, जिसमें भी पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहे है। ऐसे में ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे है। सब-स्टेशन पर मौजूद जेई व अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बिजली सुधार का भरोसा दिया।
हम किसानों को दवा छिड़काव की सलाह दे रहे हैं
रोग व कीट व्याधि इस समय अचानक बारिश रुकने के कारण बढ़ गई है। किसानों को दवा छिड़काव की सलाह दी जा रही है। इससे रोगों व कीटों से फसलों को नुकसान नहीं होगा। गौरीशंकर बैरवा, कृषि सलाहकार