सिरोंज| भावांतर योजना में उड़द और सोयाबीन के पंजीयन के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है। मंगलवार को पंजीयन करवाने आए अनेक किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा। भावांतर योजना के तहत समर्थन मूल्य पर उड़द और सोयाबीन के साथ ही अन्य फसलों की खरीदी इस बार भी प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन के लिए किसानों को 10 अगस्त से 9 सितंबर की तारीख तय की गई है। अनेक किसानों को जानकारी मिली थी कि इस बार प्रशासन द्वारा अंबेडकर भवन में पंजीयन का प्रबंध किया गया है। बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मंगलवार को मंडी बायपास रोड पर स्थित अंबेडकर भवन में पहुंचे लेकिन भवन पर ताला डला हुआ था। किसानों ने काफी देर तक इंतजार किया लेकिन ताला नहीं खुला। किसान अपनी सोसायटियों पर पहुंचे तो वहां भी उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। इस वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में हाजीपुर सोसायटी के प्रबंधक गोपालप्रसाद शर्मा ने बताया कि अभी तक सभी सोसायटियों द्वारा किसानों के पंजीयन अपने सोसायटी केन्द्रों पर ही किया जा रहा था। इन सोसाटियों पर अनेक किसानों का पंजीयन हो चुका है। बुधवार से सभी सोसाटियों के किसानों का पंजीयन अंबेडकर भवन में होगा। इसकी तैयारियां हो चुकी हैं।