आकस्मिक फसल योजना के तहत मिलने वाला निशुल्क बीज जिले में आने लगा है। मक्का का 200 क्विंटल बीज राज्य सरकार ने जिले को उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही कृषि विभाग ने आवश्यकता के अनुसार प्रखंडों के अधिकृत विक्रेता केंद्रों पर बीज भेज दिया है। मुशहरी में 13 किलो, मुरौल में पांच, बंदरा में छह, सकरा में 14, गायघाट में 12, बोचहां में 10, मीनापुर में 14, कटरा में 11, औराई में 15, मड़वन में सात, कांटी में 11, सरैया में 15, मोतीपुर में 17, साहेबगंज में 12, पारू में 18 व कुढ़नी में 20 किलो बीज उपलब्ध कराया गया है। विभाग जल्द किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू करेगा।