इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून मेहरबान रहा। यशवंत सागर लबालब हो गया और उसके गेट खोलने से जिले में केवल गंभीर डेम ही एकमात्र डेम है जो अब तक 98.4 प्रतिशत तक भर चुका है। फोटो अशोक मालवीय
जिले के 10 प्रमुख जलाशयों की ऐसी है वर्तमान स्थिति
जलाशय क्षमता भराया
अरनिया बहादुर 22.36 00
उंडासा 5.23 0.34
सिलारखेड़ी 5.78 1.10
साहिबखेड़ी 10.32 1.24
देवीखेड़ा 6.29 4.08
भैंसाखेड़ी 5.28 00
काजीखेड़ी 6.22 00
रूदाहेड़ा 3.71 00
बागलिया 3.66 00
अंतलवासा 5.87 0.82
बालौदा कोरन 3.81 00
(आंकड़े मिलियन क्यूबिक मीटर में)
फसलों की स्थिति अच्छी, बंपर आवक के आसार
कुल क्षेत्रफल, जिसमें बोवनी हुई 4 लाख 57 हजार हेक्टेयर में
सोयाबीन की बोवनी हुई 4 लाख 34 हजार 150 हेक्टेयर में
मक्का, अरहर, मूंग आदि की बोवनी 22 हजार 850 हेक्टेयर में