पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों को काफी फायदा हुआ है। साथ ही पौधों के फल की ग्रोथ भी हुई है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। अब किसानों ने इल्ली के प्रकोप को कम करने के लिए दवाई का छिड़काव शुरू कर दिया है।
अगस्त के शुरूआती दिनों में बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बड़ गई थी। करीब 15 दिनों तक बारिश नहीं होने से फूल और फल पर आ गई फसलें मुरझाने लगी थी। पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है।
बारिश के बाद मौसम खुलने से किसानों को काफी राहत मिली है। अब किसान फसलों में इल्ली के प्रकोप को कम करने के लिए दवाई का छिड़काव कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि सफेद फलियां , तंबाकू इल्ली सहित फसलों में अन्य बीमारी का प्रकोप बड़ा था।
बारिश के बाद इसका प्रकोप कम हुआ है। सोयाबीन, मूंग और उड़द की फसलों में फलियां आकर फल बन गए हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों को काफी राहत मिलेगी।
दवाई खरीदते समय पक्का बिल लें किसान
कृषि विकास विभाग के उप संचालक अवनीश चतुर्वेदी ने बताया कि मौसम खुला है तो किसान दवाई के छिड़काव में लगे हुए हैं। किसानों से अपील है कि वह जिस भी दुकान से दवाई खरीदे उसका पक्का बिल जरूर लें। यदि बाद में कोई परेशानी हो तो उसका समाधान जरूर से हो सकें।