जनसपंर्क विभाग के सहयोग से आकाशवाणी और विभिन्ना चैनलों में प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम रमन के गोठ को रविवार को जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने वीरसावरकर भवन के सामने चैपाल लगाकर सामूहिक रूप से बड़े उत्साह के साथ सुना और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। श्रोताओं ने एक स्वर से कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे सीधे मुख्यमंत्री से जुड़ने का अवसर मिलता है। श्रोताओं ने इस कार्यक्रम के जरिये मुख्यमंत्री द्वारा दी गई महत्वपूर्ण योजनाओं की तारीफ की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पार्षद हामिद सिद्घकी, रतन साहू, एल्डरमेन मधु तिवारी, सनत साहू सहित नगरवासी उपस्थित थे। सभी श्रोताओं ने संचार क्रांति योजना के तहत 50 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण शुरू करने, 16 सौ मोबाइल टॉवरों की स्थापना, सिंचाई पंप कनेक्शन का विस्तार एवं किसानों को रियायती दर पर बिल भुगतान के लिए विकल्प देने की सुविधाएं राज्य के कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान, सातवें वेतनमान का छह किश्तों में एरियर्स भुगतान, संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह 180 दिन का वेतन सहित प्रसूति अवकाश, पुलिस कल्याण के लिए आवास योजना एवं निश्चित चिकित्सा भत्ता की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी की प्रसंशा की। उन्होंने बधाों और महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यां के तहत राज्य के सभी जिलों में मातृ-शिशु अस्पतालों की स्थापना, बधाों की सुरक्षा के लिए खसरा और रूबेला की बचाव के लिए टीकाकरण के साथ ही बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किये जा उपायों और उसके प्रचार-प्रसार की जानकारी को बेहद ही सार्थक बताया।