गांजर| सौर सुजला योजना के अंतर्गत क्रेडा के माध्यम से एक कंपनी द्वारा किसानों की फसलों को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। कंपनी ने बागबाहरा ब्लाॅक के अंतर्गत आने किसान गणेश टेढ़ीनारा, डिगम्बर दीवान डोकरपाली, गौरी दीवान मोहबा, धर्मेंद्र तुलाराम सिवनीकला, भरोसाराम साहू, रेखाराम कुश पाली आदि सहित 81 किसानों को 3 और 5 मोटर पंप सोलर सेट सहित उपलब्ध कराया है। जागरूकता… तुपकबोरा में लोगों ने रोपे 150 पौधे गांजर| तुपकबोरा के सरपंच केजू चक्रधारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने गांव के तालाब, मेड़ और रोड किनारे लगभग 150 पौधों का रोपण किया। इस जिसमे प्रमुख रूप से बहुर दीवान, गणेश जांगड़े, सेतु, राजेन्द्र, सुखराम, छोटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।