रायगढ़ | दो समितियों से करीब 200 से अधिक किसानों का बीमा नहीं होने और प्रीमियम की राशि अपने खाते में जमा करने के मामले में कृषि विभाग ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। रिपोर्ट में किसानों की शिकायत सही पाई गई है, अब समिति प्रबंधकों पर कार्रवाई का फैसला कलेक्टर को करना है। पिछले दिनों पुसौर के बड़े भंडार और सारंगढ़ ब्लाक के गाताडीह सोसाइटी में करीब 200 से अधिक किसानों ने खेतों की प्रीमियम की राशि देने के बाद भी बीमा नहीं कराया था। प्रीमियम की राशि अपने खातों में जमा करा ली थी। इसकी जानकारी होने पर ही किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को जांच का जिम्मा सौंपा था। पिछले खरीफ सीजन में किसानों को फसल नुकसान की भरपाई नहीं हो सकी। बीमा का क्लेम नहीं मिलने के कारण और नुकसान का आंकलन सही नहीं करने से किसानों में पहले से नाराजगी थी। अब प्रीमियम लेकर बीमा नहीं कराने की बात सामने आई है। अफसरों के अनुसार सारंगढ़ ब्लाक के गाताडीह सोसाइटी में पहले भी दूसरी गड़बड़ी के सामने आने पर शाखा प्रबंधक को निलंबित किया गया था। इसके बाद फिर इसी सोसाइटी में यह मामला अब सामने आया है। अफसर इस मामले में भी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। समिति वालों ने किसानों का फसल बीमा नहीं कराया था