आम आदमी पार्टी के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन पर डेंगू फैलने पर सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में हर तरफ गंदगी का आलम है, जहां देखो वहां पानी जमा है। मच्छरों का ऐसे में पनपना स्वभाविक है। इस दौरान सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग बढ़ाए जाने व 15 सालों में 20 हजार से अधिक किसानों के आत्महत्या का मुद्दा उठाया। रैली पचरीपारा से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां ज्ञापन सौंपने के साथ विरोध दर्ज कराया गया। रैली आप प्रत्याशी डॉ एसके अग्रवाल, शहर अध्यक्ष राजीव पांडेय, घनश्याम सोनी, अंजुला भार्गव, सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में निकाली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री से 13 प्रश्न के जवाब भी चाहे गए।