पिपरिया | खरीफ फसलों के लिए सहकारी समितियों में पंजीयन शुरू हो गए हैं। बनखेड़ी में 8 और पिपरिया में 7 सहकारी समितियों में पंजीयन होंगे। पंजीयन 10 सितंबर तक चलेंगे। कनिष्क आपूर्ति अधिकारी आशीष बाथम ने बताया फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी घोषित हो गए हैं। इनमें धान कॉमन 1750 रुपए और ग्रेड ए धान के 1770 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का 1700 रुपए, ज्चार- हाईब्रिड 2430, मालदंडी 2450, बाजरा 1950, तुअर-5675, सोयाबीन 3399, उड़द 5600, मूंग 6975 रुपए समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। पिपरिया में देवगांव समिति, तरौन समिति, खापरखेड़ा, सांडिया, रामपुर, सेमरीतलां, धनासरी समितियों में पंजीयन होंगे। बनखेड़ी में माल्हनवाड़ा, पलिया पिपरिया, बनखेड़ी समिति, पुरैनाकलां, अन्हाई, डंगरहाई, चांदौन समिति, उमरधा समिति में किसानों के पंजीयन होंगे।