बाजनिया और बिच्छापुर के किसानों के खेत में लगी सोयाबीन फसल में अफलन की स्थिति है। पौधों में फूल और फली नहीं आने से किसान चिंता में हैं। इस मामले में मंगलवार को किसानों ने कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंचकर प्रभारी एसएडीओ राजेंद्रसिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। इसमें जांच किसानों ने फसल की जांच की मांग की। बाजनिया की किसान बिन्ना बाई पति केदारसिंह राजपूत ने बताया करीब साढ़े तीन हेक्टेयर जमीन में सोयाबीन की फसल लगाई है। लेकिन सोयाबीन की फसल में फूल और फली नहीं आई है। वहीं बिच्छापुर के किसान अरुणसिंह पिता बालकृष्ण मौर्य ने बताया उसने करीब साढ़े तीन हेक्टेयर जमीन में सोयाबीन की फसल लगाई है। इसमें अफलन की स्थिति है। किसानों ने कृषि विभाग अधिकारी से फसल की जांच की जाकर कार्रवाई किए जाने मांग की है।