बालोद|लाटाबोड़ की सेवा सहकारी समिति में शुक्रवार को एक्सपायरी डेट की दवा बेंचने का मामला सामने आया है। किसान हरीश चंद्र साहू ने शिकायत कृषि विभाग से भी की है।
किसान ने बताया कि उन्होंने छह एकड़ खेत में तना छेदक के लिए दवा छिड़काव करने के लिए हिम्को कंपनी का हमादा नामक दवाई खरीदा था। छह बोतल दवाई में से तीन को खेत में छिड़क चुका है। चौथा बोतल पर एक्सपायरी तारीख लिखा था 3 अगस्त। दवाई उन्होंने 30 अगस्त को ली थी। जब अब तक कई किसानों को सोसायटी प्रबंधन 60 हजार से ज्यादा की दवाई बेंच चुके हैं। एक बोतल दवाई की कीमत 490 रुपए है। प्रबंधक जगत राम साहू ने कहा हो सकता है वह दवाई धोखे से किसान के पास चला गया होगा। किसान से दवाई वापस ली जाएगी। बदले में दूसरी दवाई दी जाएगी। कृषि अधिकारी आशीष चन्द्राकार ने कहा मामले की शिकायत आई है। जांच की जाएगी। इसलिए 20 दिनों तक दवाई बिक्री पर रोक लगाई गई है।