नई दिल्ली. स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक देश में 7.9 करोड़ शौचालय बने। डब्ल्यूएचओ की ओर से केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के लिए जारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रोग्रेस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2 अगस्त तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता 89.07% तक पहुंच गई है। 2 अक्टूबर 2014 तक ग्रामीण स्वच्छता सिर्फ 38.70 फीसदी थी।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक- 19 राज्य और केंद्र शासित राज्य, 421 जिले और लगभग 4.9 लाख गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया था। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में पांच साल में 10 करोड़ से अधिक टॉयलेट बनाने का लक्ष्य भी रखा गया था।