हम किसान भाइयों और मजदूरों की लड़ाई के लिए भाजपा की सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान की वादाखिलाफी केंद्र सरकार की कुरीतियों को जनता के बीच ले जाएंगे।
यह बात बुधवार को शिव श्री टॉकीज मार्ग स्थित राजेंद्र मालवीय कार्यालय परिसर में आयोजित स्वागत सम्मन समारोह में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कही। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजितसिंह, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष कैलाश गोठी, नरेंद्र कानड़ी, नंद किशोर पालीवाल, जिला पंच सदस्य कैलाश पाटीदार,जयराम जय राम बडाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल बडाल,शेख यासीन आदि ने संबोधित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक खेमचंद सोनी, अशोक गहलोत एवं निर्भय सिंह बडाल का सम्मान उपस्थिति द्वारा किया गया। संचालन धर्मेंद्र गुर्जर ने किया। आभार डाबड़ा राजपूत सरपंच सोनपालसिंह चौहान ने माना।