भावांतर भुगतान योजना के तहत लहसुन-प्याज बेचने वाले 12560 किसानों के खाते में अब जल्द ही भावांतर की राशि जमा हो जाएगी। इसके लिए जिला स्तर से प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। किसानों को मिलने वाले 34 करोड़ रुपए का मांग पत्र भी जल्द ही भोपाल पहुंचा दिया जाएगा। वहां से जिले को आवंटित होते ही राशि सीधे किसानों के खाते में जमा हो जाएगी।
इससे पहले जिले से 18 करोड़ रुपए का मांग पत्र भेजा गया है। इसके बाद हाल ही में लहसुन व प्याज बेचने वाले पंजीकृत किसानों के ऑन लाइन डाटा का भोपाल से अपडेशन के बाद एनआईसी (नेशनल इनफार्मेशन सेंटर) ने जिले के 12 हजार 560 किसानों को इसमें शामिल किया है। इन किसानों के खाते में 34 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि जमा की जाएगी। इसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं। हालांकि अभी तारीख तय नहीं है। सिर्फ मंदसौर और रतलाम जिले के किसानों को राशि मिल चुकी है। वहां 25 अगस्त को सीएम के संभावित कार्यक्रम काे ध्यान में रखते हुए राशि जारी की है।