32हजार हेक्टेयर में कपास की फसल
33हजार हेक्टेयर में अन्य फसलें
सोयाबीन के पत्तों को इल्लियां चट कर रही हैं।
फसल बचाने के लिए ये उपाय करें
आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र ने भी बारिश की खेंच पर चिंता व्यक्त है। उन्होंने फसल बचाने के लिए किसानों के लिए सलाह जारी की है। फसलों में एक प्रतिशत नत्रजन के घोल का छिड़काव करें।
गत वर्ष से 7.4 इंच बारिश कम
भू अभिलेख से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में औसत 383.3 मिमी (15.3 बारिश) ही बारिश हुई है जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 569.1 (22.7 इंच) बारिश हो चुकी थी। यानि इस बार गत वर्ष के मुकाबले 7.4 इंच बारिश कम हुई है।
अभी बारिश की नहीं उम्मीद, बादल छाएंगे
अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। मंगलवार तक कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश का सिस्टम बनने के बाद ही अच्छी बारिश होगी। अभी अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे। -डॉ. आरके त्रिपाठी, मौसम वैज्ञानिक, केवीके