सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 295 किसानों का लगभग 2 करोड़ रुपए का कर्ज भरेंगे। इसके अलावा बिग बी ने शहीद हुए सेना के जवानों के 44 परिवारों को 1 करोड़ रुपए से अधिक की मदद करने का ऐलान किया है। अमिताभ बच्चन ने यह जानकारी अपने ब्लॉग बच्चन बोल पर एक पोस्ट के जरिए बुधवार रात को दी।
इससे पहल वह एक प्रेस कान्फ्रेंस में भी इसका ऐलान कर चुके हैं। अपनी ब्लॉग पोस्ट में सीनियर बच्चन ने लिखा है, “मुझे यह कहने में संकोच हो रहा है, लेकिन जिस दौर में हम रह रहे हैं उसमें जानकारियां और खबरें हमारी सोच से भी तेज चलती हैं। इसलिए मुझे मजबूरन अपने कुछ ऐसे कदमों के बारे में बताना पड़ रहा है जो मैंने पिछले कुछ दिनों में उठाए हैं … मजबूरन इसलिए क्योंकि इसकी आशंका है कि इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाए या जानबूझकर गलतफहमी फैलाई जा सकती है।