चार साल के इंतजार के बाद जिले के सबसे बड़ा बांध कोडार में 27. 5 फीट पानी भर गया है। लगातार तीन दिन की बारिश के बाद डैम का जलस्तर 18.40 फीट से बढ़कर 27.40 फीट हो गया।
ऐसी स्थिति रहेगी तो आने वाले कुछ दिनों में बांध शत प्रतिशत भर जाएगा। इसलिए किसानों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें सिंचाई के लिए मांगते ही पानी मिलेगा। वहीं पानी की आवक इसी तरह बना रहेगा तो रबी फसल के लिए भी किसानों को पानी मिल सकता है। अब तक की स्थिति में बांध 81.5 प्रतिशत भर चुका है। कोडार बांध बीते तीन वर्षो में इतना नहीं भरा था। वर्ष 2015 में 48 प्रतिशत, 2016 में 47 प्रतिशत, 2017 में 33 प्रतिशत जल भराव हो सका था।
जानिए कब-कब ओवरफ्लो हुआ डैम
कोडार बांध अपने निर्माण के बाद अब तक कुल 11 बार लबालब हुआ है। इन वर्षो में बांध का पानी ओवरफ्लो हुआ है। वर्ष 1982, 90, 92, 93, 94, 2003, 2006, 2007, 2011, 2012, 2013, 2014 में शत प्रतिशत पानी भरा था।
बीते सालों में कम बारिश से किसानों को नहीं मिल पा रहा था पर्याप्त पानी
महासमुंद| कोडार बांध शुक्रवार की स्थिति में 81 प्रतिशत भर गया था।
3 हजार हेक्टेयर में हो सकती है रबी की फसल
कोडार बांध के अनुविभागीय अधिकारी एके बर्मन ने बताया कि कोडार बांध से 17 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पर खरीफ की सीजन में पानी दिया जाएगा, वहीं रबी सीजन में लगभग तीन हजार कृषि भूमि पर फसल उगाया जा सकता है।
50 गांवों में नहीं होगी निस्तारी की समस्या
कोडार बांध से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 50 गांवों में 500 से अधिक तालाबों को कोडार से भरा जा सकता है। बीते वर्ष पानी कम होने के कारण आसपास के गांवों में निस्तारी की विकराल समस्या खड़ी हुई थी। इस बार ऐसा नहीं होगा।