Oct 02, 2018
कोरबा –
हाथियों की संख्या बढ़कर 45, दंतैल हाथी करतला परिक्षेत्र में पहुंचा, ट्रैकिंग जारी
हाथियों की संख्या बढ़कर 45 हो गई हैं। दंतैल हाथी करतला परिक्षेत्र की ओर चला गया है। दंतैल पहले लोगों को मार चुका है। इसलिए वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। कुदमुरा के आगे मांड नदी है, जहां 15 हाथी घूम रहे हैं। रविवार को कुदमुरा के अनूप यादव को हाथियों के दल ने हाटी मार्ग पर मार डाला था। इसके बाद हाथी कोरबा वनमंडल की ओर बढ़ रहे हैं। एसडीओ मनीष कश्यप ने बताया कि सभी गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल नहीं जाने की हिदायत दी गई है। दंतैल के आने से खतरा बढ़ गया है।