इन दिनो राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत ब्लाक के किसानों को खाद बीज व प्याज का वितरण किया जा रहा है। इस वितरण का उद्देश्य किसानों को जमीन के नीचे पैदा होने वाले कंदमूल प्रकार की सब्जियों के प्रति जागरूक करना है।
दिन गुरूवार को खजरीढाप पंचायत भवन मे लगभग 50 किसानों को खाद बीज के अलावा एक एक किलो प्याज का वितरण किया गया था,जिसे लेने के लिए रोकबहार, गोलियागढ, घोघरा, बनगांव के, फरसाटोली से बडी संख्या मे किसान पहुंचे हुए थे। इस दौरान यहां पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा, कन्हैया यादव,अरूण कुमार साहु, कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बैनेदीक तिर्की, सनक राम ठाकुर, पूर्व सरपंच चिंतानंद यादव, दिलीप पैंकरा मौजुद थे,इनके द्वारा आये सभी किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत दवा व खाद बीज का वितरण किया गया था।
खजरीढाप पंचायत भवन में धान और बीच लेते किसान।