उज्जैन | Sep 27, 2018
चना व्यापार में गरमी आ गई है। खासकर बीज क्वालिटी का चना मंडी की आदर्श पट्टी में खूब खरीदा-बेचा जा रहा है। 4200 से 4300 रुपए के भाव टॉप चने के चल रहे हैं। खबरों पर भरोसा करें तो 2 गाड़ी लाल चना बीज में बिक गया। उज्जैन मंडी के 3-4 व्यापारी ही चना बीज का व्यापार करते हैं। ग्रेडिंग मशीन वालों को इस प्रकार के चने की खास जरूरत है। आदर्श पट्टी में चना खरीदारों की कतार नहीं, लेकिन व्यापारी वर्ग अपनी बीज की दुकान जमाने में लग गए हैं। डाॅलर चना 6000 रुपए हो गया। डिमांड नहीं आने से जमे भाव पर व्यापार भी जीरो हो गया है। लाल चना और डॉलर चने के व्यापार को बटले ने डाउन कर दिया है।