Sep 24, 2018
- असिंचित दशा में फसलों की बुवाई हेतु खाली खेतों में नमी का संरक्षण के लिए भूमि की तैयारी कर चना, सरसो, करडी एवं तोरिया आदि फसलों की बुवाई भी कर सकते है।
- रबी के लिए उन्नत बीज एवं आदानों की समुचित व्यवस्था करें। चने की उन्नत किस्में इस प्रकार है- जे.जी.-130, 11, 315, जाकी-9218, काबुली चने मे काक-2, जे.जी.के.-1 आदि।
उद्यानिकी
- टमाटर, बैंगन, गोभी आदि की नर्सरी में फफूंद रोग से बचाव हेतु मेंनकोजेब दवा की 2.5 ग्राम या कापर ऑक्सीक्लोराइड की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
स्वच्छ भारत मिशन
- स्वच्छता ही सेवा है के उद्देश्य हेतु जन समुदाय की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गांव एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें स्वच्छता शपथ दिलाते हुए शौचालय का शत-प्रतिशत उपयोग एवं स्वच्छता हेतु स्वच्छता अभियान की गतिविधियों में अधिक से अधिक लोग जुड़ कर अपनी भागीदार सुनिश्चित करें।
- स्वच्छ भारत मिशन- गंदगी के कारण मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू व मलेरिया ज्यादा घातक साबित हो रहे हैं। इसका कारण भी साफ-सफाई की कमी है। डेंगू व मेलेरिया फैलाने वाले मच्छर छत पर रखी पानी की टंकियों में बेकार फेंके टायरों, कूलर, गमले, फूलदान, सजावट के लिए बने फव्वारे, टूटे बर्तन, मटके, कुल्हड़, बिना ढके बर्तन,नारियल की खोल व किचन गार्डन आदि के रूके हुए पानी में ही पनपते हैं इसलिए एक जगह पानी न ठहरने दें।
कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-
- गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं।
- जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद, ओपन बटन दबाएं।
- उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल ढ्ढठ्ठद्घशह्म्द्वड्डह्लद्बशठ्ठ स्द्गह्म्1द्बष्द्गह्य रूक्क का चयन करें।
- या आप नीचे के क्तक्र ष्टशस्रद्ग को स्कैन कर, सीधे ढ्ढठ्ठद्घशह्म्द्वड्डह्लद्बशठ्ठ स्द्गह्म्1द्बष्द्गह्य रूक्क चैनल का चयन कर सकते हैं।
कृषि, विज्ञान या अन्य विषय में स्नातक, कम्प्यूटर पर कार्य के जानकार भोपाल व इन्दौर जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार कार्य करने के इच्छुक युवा संपर्क करें – मो. : 8085954044
टोल फ्री नं.१८००४१९८८०० पर संपर्क करें सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक |