जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब सस्ती बिजली मिलेगी। इसे लेकर पहले पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए 5 सितंबर से शिविर आयोजित किए जाएंगे। दुर्ग के अलावा बालोद व बेमेतरा में भी यह सुविधा मिलेगी। करीब 1 लाख 16 हजार 431 हितग्राहियों को इसका फायदा मिलेगा।
सहज बिजली बिल योजना के तहत 100 रुपए मासिक दर पर यह बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत निशुल्क एकलबत्ती कनेक्शन दिया जाएगा। वर्ष 2011 के जातीय व आर्थिक आधार पर जनगणना की सूची को आधार पर हितग्राहियों को चयन किया जाएगा। सभी सिंगल फेस घरेलू उपभोक्ता जिनकी वार्षिक खपत 1200 यूनिट तक होती है को 100 रुपए प्रतिमाह पर यह बिजली उपलब्ध होगी। किसानों को कृषि पंप में विशेष छूट से राहत मिलेगी।
जानिए किसे क्या मिलेगा
उन्होंने बताया कि किसानों को कृषक जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत वर्तमान में प्रति वर्ष 3 एचपी तक के एक पंप पर6000 तथा 3 से अधिक एवं 5 एचपी तक के एक पंप पर 7500 यूनिट निशुल्क की सुविधा है। उन्हें अब 5 एचपी तक द्वितीय पंप पर 200 रुपए प्रति एचपी प्रतिमाह, 05 एचपी से अधिक प्रथम एवं द्वितीय पंप पर 200 रुपए प्रति एचपी प्रतिमाह एवं 5 एचपी तक के तथा 5 एचपी से अधिक क्षमता के तृतीय एवं अन्य पंप पर 300 रुपए प्रति एचपी प्रतिमाह की दर से बिजली मिलेगी।