Oct 30, 2018
रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने रविवार को दुर्ग में पांचवे महापंचायत का आयोजन किया।इसमें किसानों ने 10 सूत्रीय एजेंडा पारित किया है और उसे घोषणा पत्र में शामिल करने सभी दलों को देने का निर्णय लिया गया। महापंचायत ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में किये गये वायदे को पूरा नहीं करने को दंडनीय अपराध में शामिल करने और आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाए। इस महापंचायत में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और राजनांदगांव जिलों किसान प्रतिनिधि शामिल हुए। महापंचायत की अन्य मांगों में सितंबर 18 की स्थिति में किसानों को कर्ज मुक्त करने,कृषि उपज मूल्य निर्धारण आयोग द्वारा हर साल निर्धारित किये जाने वाले सी-2 लागत मूल्य पर 50% लाभ जोड़कर धान का मूल्य दिया जाए समर्थन मूल्य चाहे जो हो,एवं प्रदेश में उत्पादित पूरे धान की खरीदी हो।असिंचित धान वाले किसानों को भी 3 हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाए।