रतलाम | Oct 09, 2018
किसानों को चना के बीज खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा। उप संचालक कृषि पी गुजरे ने बताया कि रबी सीजन के लिए चना के बीज की 200 क्विटंल मात्रा का भंडारण किया गया है। किसान आवश्यकतानुसार चना बीज नकदी में क्रय कर सकते है। चना उत्पादक किसानाें काे बीच पर शासन की अाेर से अनुदान राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी। अनुदान पर बीज खरीदने के संबंध में किसान कृषि विभाग के अफसरों से चर्चा कर जानकारी ले सकते है।