रतलाम Oct 09, 2018
रतलाम जिले में सैलाना तहसील के ग्राम करिया में क्लस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन खरीफ अंतर्गत सोयाबीन एवं मूंगफली का प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन हुआ। वैज्ञानिक (शस्य विज्ञान) डॉ.सीआर कांटवा ने किसानों को बताया कि वे बीज को ग्रेडिंग कर रखें। किसानों को सोयाबीन आरवीएस 2001-4 एवं मूंगफली की गिरनार-2 की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र रतलाम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.सर्वेश त्रिपाठी ने आरवीएस 2001-4 प्रजाति की अवधि एवं उत्पादन के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक (पादप संरक्षण) डॉ.मनोज कुमार जाट ने कहा यह प्रजाति गर्डल बीटल, सेमीलूपर एवं रोगों के प्रति के प्रति सहनशील है।