Oct 02, 2018
नए व्यवसाय से किसानों को हर साल अतिरिक्त आय हो रही है।
मुरैना
किसानों ने अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के लिए बकरी पालन ,मुर्गा पालन व मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया है। बीते एक साल में आठ हजार किसानों ने अतिरिक्त आय से अपनी आजीविका मजबूत की है।
एक से दो हेक्टेयर जमीन के मालिक किसान,खेती में कई प्रकार के प्रयोगों से सीधे जुड़ गए हैं। उन्हें इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। ताकि सूखा, अतिवृष्टि च ओलावृष्टि कर दशा में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचता है ताे छोटे किसान मधुमक्खी पालन, बकरी पालन सहित सब्जी की खेती कर नुकसान की भरपाई नए व्यवसाय से पूरी कर सकें। चूंकि बीते तीन साल से किसानों पर अतिवृष्टि, ओलावृष्टि व सूखे की मार पड़ रही है इसलिए किसानों की आय को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए नवाचार शुरू कराए गए हैं। इससे एक साल में आठ हजार किसान लाभान्वित हुए हैं।