सागर | Sep 11, 2018
सोमवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने समय-सीमा पत्रकों की बैठक की। इसमें उन्होंने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो नए खरीदी केंद्र खुलना हैं, वहां प्रमुखता से दिखवा लें कि सभी व्यवस्था पूर्ण हो जाएं।
पुराने खरीदी केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। साथ ही जिन किसानों की भावांतर भुगतान की राशि अब तक शेष रह गई है, उसका भुगतान तुरंत कर दें। जिससे परेशान हो रहे किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि साइकिल वितरण का काम यदि लंबित रह गया है तो उसे तुरंत पूरा कर दें। साथ ही प्राइवेट स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति भी जो लंबित है, उसका निराकरण शीघ्रता से करें। उन्होंने नवीन हाई स्कूल-हायर सेकंडरी भवन निर्माण से संबंधित जानकारी भी ली। साथ ही कहा कि इस बात की मॉनीटरिंग होती रहे कि निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को प्रमुखता से के साथ निराकृत करें। इसके अन्य जो भी योजनाएं चल रही हैं, विभिन्न विभाग समय-सीमा में उनके काम पूरे कराएं।