जशपुरनगर |
शहर के सर्किट हाउस में हुए प्रेस कांफ्रेंस में रामदयाल उइके ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 21 सौ रुपए समर्थन मूल्य और 3 सौ रुपए बोनस देने का वायदा किया था, लेकिन अपने वायदे को भाजपा भूल गई है। उन्होंनें कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन काल में प्रदेश में सैकडों किसानों ने कर्ज और गरीबी की वजह से आत्महत्या कर लिया है।
उन्होंनें कहा कि जीएसटी का बोझ सरकार मध्यम और गरीब तबके के लोगों पर डाल रही है। इन दोनों वर्गों को अपनी गाढ़ी कमाई को बैंक से निकालने के लिए जीएसटी चुकाना पड़ रहा है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार को ना तो शिक्षाकर्मियों की चिंता है और ना ही समान काम समान वेतन की मांग कर रहे तृतीय वर्ग कर्मचारियों की। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिन में किसानों के सारे कर्ज माफ होंगे साथ ही शिक्षाकर्मियों व तृतीय वर्ग कर्मचारियों की लंबित मांगों को भी पूरा कर दिया जाएगा। जिले में धान खरीदी में बड़े पैमाने में पड़ोसी राज्यों के अवैध धान को खपाए जाने का आरोप लगाते हुए खरीदी व्यवस्था में परिवर्तन की मांग की। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय गुप्ता ने राजधानी बस सेवा से जशपुर जिले को वंचित रखे जाने को जिले की जनता के साथ अन्याय बताया। पीसीसी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के इस प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग,डूमरटोली एनीकट मामला भी जमकर उठा। इन सभी मामलों में श्री उइके ने जिला प्रशासन पर ठोस कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया। आसन्न विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के जीत के संबंध में पूछे गए सवाल पर श्री उइके ने कहा कि ईवीएम की जगह बैलेट से मतदान हो तो कांग्रेस प्रदेश के सभी 90 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस बैलेट से चुनाव कराने की मांग लगातार कर रही है। इसके लिए सड़क से संसद और न्यायालय से चुनाव आयोग तक संघर्ष जारी रहेगा।