Sep 29, 2018
ग्राम सोनामगर निवासी भाजपा नेता नरेंद्र सेन ने भास्कर में शुक्रवार को खबर प्रकाशित होने के बाद दूसरे किसान की सूखा राहत राशि को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के सुपुर्द कर दी।
साथ ही उन्हाेंने मांग की बैंक के जिस अधिकारी ने उनके खाते में दूसरे किसान की राशि डलवाने की गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैंक ने राजपुर निवासी किसान नरेन्द्र कुमार की सूखाराहत राशि (13600 रू) धोखे से सोनामगर निवासी सेन के खाते में जमा करा दी थी। जानकारी मिलने पर नरेन्द्र कुमार ने उनसे संपर्क कर राशि मांगी, तब उन्होंने आनाकानी की थी। इसके बाद यह खबर दैनिक भास्कर में शुक्रवार को प्रकाशित हुई, तब वे तत्काल तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार मनीष मरकाम को 13600 रूपए सौंप दिए।
मिली जानकारी के अनुसार साथ ही उन्होंने कहा कि गलत तरीके जिस अधिकारी ने मेरे बैंक खाते में दूसरे किसान की राशि डलवाई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। तहसीलदार मनीष मरकाम ने यह राशि राजपुर के किसान नरेन्द्र कुमार के खाते में जमा करवा दी।