बिश्रामपुर – कोयला श्रमिक संघ सीटू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ललन सोनी ने बताया कि केंद्र सरकार के मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ गुरुवार दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर में सीटू व किसान सभा द्वारा संयुक्त गिरफ्तारी देंगे। वहीं सरकार द्वारा लगातार मजदूर व किसान विरोधी नीतियां लाकर इसे लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पूंजीपतियों को देश की जनता का पैसों को लूटने की छूट प्रदान की जा रही है।