ये तस्वीर सारंगढ़ ब्लॉक के नौरंगपुर गांव की है। बदलते समय के साथ कृषि क्षेत्र में अब नए-नए तकनीक का प्रयोग कर किसान खेती कर रहे हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसान कतार पद्धति से धान की रोपाई कर रहे हैं।
कतार रोपा पद्धति से होने वाले लाभ के बारे में कृषि विस्तार अधिकारी छवि नायक ने बताया कि इस पद्धति से रोपाई करने से फसल में कीट नहीं होती है और धान की बालियां लंबी और बदरा रहित होती है जिससे उत्पादन 15 से 20 प्रतिशत बढ़ जाता है। वैज्ञानिक युग में कृषकों में भी जागरूकता आ रही है पिछले वर्ष शासन की ओर से किसानों को प्रोत्साहन सहयोग दिया गया जिससे बहुत से किसान लाभान्वित हुए, लेकिन इस वर्ष किसान बिना सरकारी मदद के ही स्वप्रेरित होकर कतार रोपाई पद्धति से धान की खेती कर रहे हैं। नौरंगपुर के अलावा भातपुर, कुलबा, सरवानी, लिटाईपाली, बायंग के किसान भी इसी पद्धति से धान की रोपाई कर रहे हैं।