कोरबा| ऊर्जा महिला मंडल कुसमुंडा ने अध्यक्ष संध्या कुमारी सिंह के नेतृत्व में कटघोरा तहसील के ग्राम खैरभवना धनुहारपारा के गरीब परिवारों को सोलर लाइट व दरी बांटे। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी।
इस अवसर पर संगीता मोहंती, सीमा मिश्रा, शाइनी जॉर्ज, अनिता श्रीवास्तव, के अरूणा, सुष्मिता पोथाल, ललिता पटेल, नीना दीक्षित, पी कल्याणी सहित सरपंच दुबराज सिंह कंवर, जनपद सदस्य रुकमणी शंकर, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश श्रीवास व ग्रामवासी उपस्थित थे।