सराईपाली| किसानों के धान को बीज निगम द्वारा लिया गया मगर उसके भुगतान पर मिलने वाला बोनस आज तक नहीं मिला है। इसके लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रमाणित बीज उत्पादन संघ के उपाध्यक्ष भवानी शंकर चौधरी व सचिव उग्रसेन पटेल ने कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि खरीफ सीजन वर्ष 2017-18 के बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत बीज उत्पादक कृषकों द्वारा स्थानीय बीज निगम में दिया गया था।
सोसायटियों के माध्यम से खरीदे गए धान का बोनस दो माह पूर्व किसानों को मिल चुका है, मगर बीज निगम द्वारा भी बीज उत्पादक किसानों को बोनस नहीं दिया गया है, जबकि पहले शीघ्र भुगतान कर दिया जाता था। इससे बीज उत्पादक किसानों को आर्थिक परेशानी व निराशा हो रही है।
इसी प्रकार इस वर्ष अंतिम उपार्जन दर में 200 रुपए प्रति क्विंटल की कमी करके उपार्जन दर घोषित कर भुगतान किया गया है, जिससे उत्पादक कृषकों को भारी नुकसान हुआ है इसके संबंध में कई बार प्रशासन स्तर पर बताया गया फिर भी किसानों की समस्या हल नहीं हुई।