लंबर (सराईपाली)
बसना और सराईपाली की संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत दो दिवसीय अध्ययन भ्रमण के दौरान रायपुर के अलग-अलग जगहों को देखा। इस टीम में 200 प्रतिनिधि शामिल थे। उन्होंने जंगल सफारी में बैटरी चलित वाहन के जरिए वहां अन्य जीवों को स्वच्छंद माहौल में विचरते देखा। संयुक्त वन समिति के सदस्यों ने नया रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन का भ्रमण कर प्रशासनिक काम-काज के बारे में जाना समझा। छग विधानसभा में संसदीय प्रणाली, सदन की व्यवस्था और सत्र के बारे में जानकारी भी ली। कृषि विश्वविद्यालय में आधुनिक खेती उन्नत बीज, उर्वरक के उपयोग, मिट्टी परीक्षण और नवीन कृषि यंत्रों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। अध्ययन भ्रमण के दौरान उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र भी देखा।
सदस्यों ने अध्ययन प्रवास के पहले दिन देर शाम तक नया रायपुर के राजधानी सरोवर में आकर्षक संगीतमय फव्वारे का आनंद लिया। हमर छत्तीसगढ़ योजना के अवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान में सदस्यों ने विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों और सामूहिक चर्चा में हिस्सा लिया। इस भ्रमण के साथ वन प्रबंधन समिति के साथ सराईपाली व बसना वन मंडल के प्रभारी नरेंद्र कुमार साव, प्रेम प्रकाश खुंटे, ठाकुरराम पटेल, सोहनलाल यादव, राजकुमार साहू, अनूप त्रिपाठी, एनके साव व पत्रकार सत्तार अली उपस्थित थे।
लंबर. अध्ययन यात्रा के दौरान जंगल सफारी का किया भ्रमण।