रायगढ़ | मजदूर व किसानों के हितों की रक्षा और सरकार की जन विरोधी नितियों को लेकर मजदूर कोयला श्रमिक संघ सिटू द्वारा शाहिद चौक से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली गई। रैली कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी सौंपा गया।
रैली के पूर्व शहीद चौक में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें किसान सभा के राज्य समिति के सदस्य सुख रंजन नदीं, लम्बोदर साव, सीटू के खगेश पटेल, राजकुमार चन्द्रा, आशीष पटेल आदि नेताओं ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की विनिवेशीकरण, निजीकरण, व्यापारीकरण की नीतियों का आलोचना करते हुए देश में बढ़ते बेरोजगारी महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की। वहीं देश में बड़े पैमाने पर किसानों के हो रहे आत्म हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों के सभी प्रकार कर्ज, फसल के वाजिब दाम दिलाने की वाद को भी पूरजोर ढंग से उठाया। साथ ही देश में बढ़ती साम्प्रदायिक हिंसा, भीड़ द्वारा किए जा रहे वक्ताओं पर रोष व्यक्त करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए इसपर रोक लगाने व दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान एसबी सिंह, जवाहर पटेल, अभिजीत, रविकांत, संजय कुमार, जवाहर, धर्मेंद्र, उमाशंकर, मुकूल, देव कश्यप, राजकुमार आदि उपस्थित थे।