जिलेभर के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, खंड विस्तार व प्रशिक्षण अधिकारी 1 अगस्त से अपनी वेतन विसंगति व अन्य मांगो को लेकर हड़ताल में रायपुर चले गए हैं। हड़ताल के चलते भानुप्रतापपुर के 33 उप स्वास्थ्य केंद्रों में आधे से अधिक केंद्रों में ताला लटक रहा। स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी नहीं मिलने से मरीज इलाज के लिए भटकते रहे।
अस्पताल तो आए पर स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को राहत नहीं मिल पाई। आर्थिक रूप से सक्षम मरीज जहां निजी अस्पताल में चले गए वही कमजोर वर्ग के मरीज अस्पताल में इलाज के लिए इंतजार करते रहे। संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर पहले से ही हड़ताल पर चल रहे हैं। अब नियमित कर्मचारी भी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। बीएमओ डॉ. अनिल पशीने ने बताया कि 11 स्वास्थ्य कर्मचारी जो दो वर्ष से कम अवधि हैं ऐसे कर्मचारियों को उप स्वास्थ्य केंद्रों देखने को कहा गया है। क्षेत्र के मितानिनों को भी एलर्ट किया गया है कि कोई एमरजेंसी केस हो तो तत्काल सूचना दी जाए।
केंवटीनटोला स्वास्थ्य केंद्र में लटकता रहा ताला।