डौंडीलोहारा|सावन में बारिश थम सी गई है। किसानों के आशा के अनुरूप बारिश नहीं हो रही है। जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे स्पष्ट झलक रही है।
गैंजी के किसान पुनितराम कोसमा, बीरबल रावटे, श्यामसाय ठाकुर, नारेंद्र कौशिक ने बताया कि जब से सावन लगा है तब से बादल छाए रहते हैं। पानी नहीं गिर रहा है। उमस व तेज गर्मी पड़ने के कारण खेत का पानी सूख गया है। कुछ में तो दरारें पड़नी शुरू हो गई है। रमनलाल धनेंद्र ने बताया कि किसान रोपा लगाने का काम कर चुके हैं