धमतरी| पिछले दिनों तीन दिन तक हुई बारिश से धान फसल अब काफी अच्छी हो गई है। हरियाली के ठीक पहले खेतों में चारों ओर धान के पौधों की हरियाली दिखने लगी है। पिछले साल सूखे की मार झेले किसानों ने फसल सुधरने पर राहत की सांस ली है। आज हरेली त्योहार पर पर किसान कृषि सामग्री की पूजा कर काम बंद रखेंगे। कृषि विभाग के एसडीओ एसएल साहू ने कहा कि फसल की स्थिति ठीक हो गई है। किसान सतत निगरानी करें। निंदाई का काम अभी पूरा करें और यूरिया का डोज भी दे दें। प्रति एकड़ 25 किलो यूरिया पर्याप्त है। कुछ स्थानों में कीट व्याधि की समस्या सुनने मिल रही है। यदि कीट नाममात्र हो, तो रासायनिक दवा का उपयोग न करें। किसान यदि ऐसा करते हैं, तो शत्रु कीट के साथ-साथ मित्र कीट भी मर जाएंगे।
एक प्रतिशत बचा रोपा : जिले में इस साल 1.36 लाख हेक्टेयर में धान फसल लेने का लक्ष्य रखा गया है। बोनी का काम तो समय पर हो गया था, लेकिन बारिश नहीं होने से रोपा का काम पिछड़ गया था। अब सिर्फ एक प्रतिशत हिस्से में ही रोपा का क्षेत्र बच है। यह भी एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। वर्तमान में 1.35 लाख हेक्टेयर में बोनी, रोपा का काम हो गया है।