महासमुंद| तुमगांव के 15 से 20 ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों व पालतू सुअरों से निजात दिलाने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ललित राम साहू, पूनऊ, खोजूराम साहू, जयलाल साहू ने कहा कि तुमगांव में 100-150 आवारा मवेशी और 200- 250 पालतू सुअर हैं।
यहां 75 प्रतिशत आबादी किसानों की है, जो खेती किसानी से अपना गुजर बसर करते हैं। ये आवारा मवेशी व सुअर फसलाें को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्हें कांजी हाउस ले आते हैं पर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें फिर छोड़ दिया जाता है, जिससे फसल को नुकसान सहित नगर में गंदगी फैली रहती है।