नगरी|
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अमृतलाल नाग ने फसल बीमा की तिथि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान अभी बोआई और रोपाई कार्य में व्यस्त हैं। बीमा राशि जमा करने का काम च्वाइस सेंटरों को दिया गया, जहां अक्सर सर्वर डाउन रहता था।
फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई घोषित की गई थी, जो निकल गई। कई किसान बीमा करवाने से रह गए। मध्यप्रदेश में फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।