मुख्यमंत्री पेंशन योजना में चयन के लिए विशेष ग्राम सभा 30 को
सुकमा| मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 अगस्त को जिले के समस्त ग्रामों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। इस विशेष ग्रामसभा में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री पेंशन योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।