लंबर (सराईपाली)| यहां के सोसायटी में बीते एक माह से खाद नहीं होने की वजह से किसानों परेशान हो रहे हैं। लंबर सोसायटी के अंतर्गत 20 गांवों के सैकड़ों किसान खाद के लिए रोज चक्कर लगा रहे हैं। खाद नहीं होने से किसानी का काम प्रभावित हो रहा है। ऋणी किसान रोजाना खाद के लिए समिति पहुंच रहे हैं। सहकारी समितियों के गोदामों में पिछले महीनेभर से डीएपी, यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
समिति प्रबंधक तुलाराम चौहान का कहना है कि खाद के लिए डिमांड सूची व आरओ भेजा दिया गया है। महासमुंद में यूरिया का रेक नहीं लगा है, जिसके चलते सप्लाई नहीं हो पा रही है। जब तक यूरिया पहुंचेगा तब तक देर हो चुकी होगी।
बड़ेसाजापाली, उड़ेला, भंवरपुर में भी किल्लत
बड़ेसाजापाली, उड़ेला, भंवरपुर, बाराडोली समितियों में भी खाद की किल्लत बनी हुई है। किसानों में मदन चौरसिया, रामभरोस साहू, रामेश्वर सिदार आदि किसानों का कहना है कि रोपा-बियासी के समय खाद का छिड़काव नहीं किए या फिर देरी से किए तो उत्पादन पर इसका प्रभाव पड़ता है।