राजिम| Oct 10, 2018
ग्राम बकली में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अक्षत पांडे एवं सहायक कृषि विस्तार अधिकारी केके साहू ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को रबी में गेहूं, चना उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें बताया गया कि रबी में दलहनी फसल बोने से खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ती है, खेत का जल स्तर भी बना रहता है। धान की बजाय गेहूं, चना में पानी की मात्रा कम लगती है। चौपाल में बैसाखू राम ध्रुव, श्रीराम साहू, संतराम मारकंडे, योगेश साहू,नंदलाल, किशन साहू, राजेंद्र साहू, दुलार साहू, नंदलाल, भैया राम साहू, मुकेश साहू, परमेश्वर साहू, डॉ. चंद्रिका साहू, मकसूदन साहू आदि मौजूद थे।