डौंडीलोहारा | Sep 28, 2018
वनांचल के गैंजी में अच्छी बारिश धान की फसल के लिए संजीवनी साबित हुई। बावजूद इसके किसान फसल के प्रति विशेष सावधानी बरत रहे हैं। किसानों के हरूना किस्म की धान में बाली आ गई है। जिसके बाद किसान भूरा माहू व फफूंद जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव कर रहे हैं। गैंजी के किसान सुरेश साहू, चुम्मन, हेमलाल, हुमन भुआर्य, डामन देशमुख ने बताया कि हरूना धान में बाली निकलना शुरू हो गई है। किंतु कुछ किसानों की फसल में बीमारी लगने से बाली सूख रही है। पत्तियों में फफूंद लगने से पत्ती पीली हो रही है। इसकी राेकथाम के लिए दवाई का छिड़काव कर रहे हैं। जिससे किसानों पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है।