सराईपाली Oct 09, 2018
लंबर(सराईपाली)| धान खरीदी के दौरान किसानों को सुविधा देने समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक अमृतलाल जगत ने बताया कि धान बेचने आने वाले किसानों के लिए लंबर धान खरीदी केंद्र में वाटर कूलर लगाया जाएगा। वहीं लंबर समिति के प्रबंधक तुलाराम चौहान द्वारा खरीदी केंद्र में पूरी तैयारी की जा रही है। फड़ की साफ-सफाई बिजली, पानी, रंगरोगन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।