लंबर(सराईपाली) Oct 09, 2018
पखवाड़ेभर से पानी नहीं गिरने से धान की फसल मुरझाने लगी है। किसानों के सामने फसल बचा पाना चुनौती बन गया है। जहां से जैसे भी सिंचाई की सुविधा मिल रही हैव हां से खेतों तक पानी पहुंचाने में किसान जुटे हुए हैं। इस बार फिर से सूखे की आशंका से किसान सहमे हुए हैं। बड़े जलाशय या बांध नहीं होने के कारण किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं मिल पा रही है, मगर लघु सिंचाई परियोजना के तहत बने छोटे जलाशय से हो रही है। कुछ किसान नलकूपों से अपनी फसल को बचाने में लगे हैं, मगर बिजली बंद होने से भी परेशानी बढ़ी है।