पिथौरा| Oct 12, 2018
खेतों में पानी नहीं होने के कारण धान की फसल सूखने लगी है। यही कारण है कि क्षेत्र के किसानों से सिंचाई के लिए देवगांव बांध से खेतों के लिए पानी छोड़ने की मांग की है।
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि देवगांव बांध से पानी छोड़ा तो गया है, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही के कारण पानी भिथीडीह के बाद वाले गांव में नहीं पहुंच पा रहा है। इसके चलते क्षेत्र के 10 गांव में पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों का आरोप है कि चरोदा, भिथीडीह, पटपरपाली को आवश्यकता से अधिक पानी दिया जा रहा है, जिसके कारण यहां के किसान पानी को सीधे नाले में बहा रहे हैं। सरकड़ा के किसानों ने कहा कि खेतों में पानी नहीं है। समय से पहले पानी दिया गया होता तो इतनी जल्दी फसल मरने के कगार पर नहीं होती।
आज किसानों को सबसे अधिक पानी की आवश्यकता है। ऐसे में प्रशासन बगैर देर किए बांध से पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़े, ताकि टेल एरिया तक के किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके और फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।