मैनपुर|Nov 01, 2018
पिछले कुछ सालों से मैनपुर क्षेत्र में फसल परिवर्तन के तहत किसान मक्के की ज्यादा फसल ले रहे हैं। इस वर्ष भी क्षेत्र के शोभा, गोना, गौरगांव, कुचेंगा, भूतबेड़ा, गरहाडीह, अड़गड़ी, पथर्री, ठेमली, इंदागांव, जांगड़ा, जुंगाड़ में किसानो ने मक्के की खेती की है। अब मक्का की फसल पककर तैयार हो गया है। किसान मक्के की फल की तोड़ाई करने के बाद गांवों की गलियों और घरों के सामने मक्के को सुखाए हैं, ताकि आसानी से इसके बीज को निकाला जा सके।