राजिम| Nov 16, 2018,
अंचल के किसान इन दिनों कड़ी मेहनत की कमाई को समेटने में दिन-रात जुटे हैं। दीपावली त्योहार पश्चात देर से पकने वाली धान स्वर्णा, महामाया, एचएमटी, दुबराज, मासूरी आदि धान की बाली तैयार हो गई है जिसे समेटने में हार्वेस्टर मशीन से लेकर मजदूरों को लगाया गया है। अंचल के किसान नारायण साहू ने बताया कि हार्वेस्टर मशीन प्रति एकड़ 1800 रुपया, धान कटाई एवं मिंजाई का ले रहे हैं वहीं धान को घर तक पहुंचाने हेतु प्रति ट्राली ₹500 लिया जा रहा है। मजदूरी दर ₹100 धान कटाई की ली जा रही है और बीड़ा बंधाई डेढ़ से ₹200 कुली द्वारा लिया जा रहा है।